श्री संतोष मिश्र जी एक उत्कृष्ठ पंडित जी हैं। यह समस्त पूजा-पाठ, हवन , विवाह और 16 संस्कार वैदिक पूर्वक ( सनातन धर्म ) के अनुसार करते हैं। इसका पूर्वज एक श्रेष्ठ पंडित जी हैं और ये अपने पितामहः (दादा जी ) जी से ज्ञान और काशी से बिद्या ग्रहण किये हैं इसके पितामहः जैसा पंडित अभी तक हमारे क्षेत्र में नहीं हैं इसके पितामहः ही नहीं अपितु इनके गुरु भी हैं। श्री शुभम तिवारी जी आमेश्वरनाथ सेवा संघ ट्रस्ट के आचार्य और पंडित जी हैं , यह आमेश्वरनाथ संस्था का निस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं। आमेश्वरनाथ सेवा ट्रस्ट इनके बहुत ही आभारी है और भाग्यशाली भी की इस संस्था को एक अच्छे आचार्य मिले हैं।